Home >> Life Style >> ज़िद्दी बच्चो को कैसे समझाए

ज़िद्दी बच्चो को कैसे समझाए

Receiver News Team
team@receivernews.com
Monday, February 20, 2023, 11:04 AM
child care

 हद्द से ज्यादा  दुलार से भी बच्चे बिगड़ जाते हैं।  कई बार बिगड़े बच्चे ऐसे शब्दों का उपयोग कर जाते हैं जो  उनकी मासूमियत पर  सवाल  उठाते हैं और   उनकी  परवरिश पर भी। 

अमेरिका  मे हुये शोध मे पाया गया कि जो बच्चे  अनचाही वस्तुओं के लिए ज्यादा ज़िद्द करते हैं  उन्हें  समझदारी से  समझाना चाहिए कि जो वस्तु अथवा   ज़िद्द उनके लिए अनुचित है उसके दुष्परिणाम हो सकते हैं। उनकी अवांछित ज़िद्द को धीरे -धीरे टालें ! जिससे उनके नाज़ुक मन पर आघात भी न  पहुंचे। 

 बच्चों की अवांछित ज़िद्द को पूरा  न करने से उनमे परिस्थितयों को समझने की क्षमता उत्पन्न होती है। उनको यह भी समझाना चाहिए की धैर्य कैसे रखा जाता है।  उनके समक्ष माता पिता को मोबाइल में व्यस्त नहीं रहना चाहिए। बच्चों को सिखाना चाहिए  कि जो कुछ भी उनके पास है उसमें  संतोष करे!  जो प्राप्त है उसका  आभार  व्यक्त करे। 

बच्चों को दूसरों के लिए काम करने का अवसर तलाशें । जैसे किसी बीमार पडोसी की मदद करना एवं  ज़रूरतमंद बच्चों को खिलोने बांटना आदि।  
 

Tags :